शनिवार को पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड से खुली जिप्सी में सवार मुख्यमंत्री धामी रोड शो करते हुए जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा के बीच रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज, ओलंपिक ध्वज फहराने के साथ ही विभिन्न जिलों से आई टीमों के मार्च पास्ट की सलामी ली।उन्होंने शुभांकर और मैडल का अनावरण करने के साथ ही रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर खेलों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी न सिर्फ प्रतिभाएं दिखाएंगे बल्कि उनको बेहतर प्रदर्शन पर राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। आयोजन का मकसद सिर्फ खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराना नहीं है, बल्कि प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों सहित सभी मेहनती और समर्पित खिलाड़ियों को एक स्तरीय मंच प्रदान करना है।उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे मेहनत कर राज्य खेलों में पदक हासिल करने के साथ ही आगामी राष्ट्रीय खेलों में भी अधिक से अधिक पदक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन करें। उन्होंने रुद्रपुर में ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय के लिए भूमि चिह्नित करने के डीएम को निर्देश दिए।