प्रदेशभर में मानसून की वर्षा का दौर जारी है। रविवार को पर्वतीय जनपदों में अधिक और मैदानी क्षेत्रों में एक से दो दौर मध्यम वर्षा होने की संभावना है। शनिवार को सबसे अधिक सोन प्रयाग में 62.4 मिमी व कालसी में 61.1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 13 सितंबर को एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को पर्वतीय जनपद में कहीं-कहीं तेज वर्षा सकती है इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने और हल्की वर्षा हो सकती है।