
जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली क्षेत्र के तहत मामला सामने आया है। अमोड़ी क्षेत्र के तीन युवकों ने एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे तीसरे आरोपित की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। प्रकरण मंगलवार का है।कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के नए कानून के तहत पहला मामला पंजीकृत किया है। पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार अमोड़ी क्षेत्र के तीन युवकों ने पास के गांव की 15 वर्षीय नाबालिग को बहलाकर पहले अपहरण किया और फिर तीनों ने जघन्य वारदात को अंजाम दिया। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने रविश भट्ट व योगेश भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपित योगेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की जांच एसआइ राधिका भंडारी को सौंपी गई है।