अमेरिकी राजदूत ऐरिक ग्रसेती ने पत्नी व दो बच्चों के साथ सपरिवार हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा का दर्शन-पूजन और आरती की। इस दौरान उनका स्वागत श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम व महामंत्री तन्यम वशिष्ठ, विकास प्रधान ने गंगाजली व मां गंगा का चित्र भेंटकर किया। आरती और दर्शन पूजन के दौरान राजदूत ने सपरिवार गंगा की पवित्रता और स्वच्छता का संकल्प भी लिया।धर्मनगरी में आस्था के साथ पहुंचे लोगों को देखकर राजदूत और उनके परिवार के सदस्य काफी खुश दिखे। उन्होंने गंगा के धरती पर अवतरित होने और इसके पीछे जुड़े वैदिक रहस्यों के बारे में भी जानकारी ली
ताजा न्यूज़
December 22, 2024