
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आह्वान किया कि राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य को बिगाड़े बगैर इको फ्रेंडली तरीके से उत्तराखंड को उद्योग जगत से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तराखंड इसका समूचे विश्व के सामने एक मजबूत उदाहरण बनेगा।शाह शनिवार को देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में उत्तराखंड सरकार के आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के समापन समारोह में उपस्थित निवेशकों और औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कथन का समर्थन किया कि डेस्टिनेशन उत्तराखंड समारोह नहीं है, बल्कि कई चीजों की शुरुआत है।कहा, सीएम धामी ने जब उनसे निवेशक सम्मेलन में दो लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव के लक्ष्य की बात कही थी, तो उन्हें संदेह हुआ था, लेकिन आज 3.50 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं। उन्होंने सीएम धामी को इसके लिए बधाई दी। पीएम की तरह गृहमंत्री ने भी दोहराया कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा।
उन्होंने कहा, यह मोदी का भरोसा है, जो हर उत्तराखंडवासी की थाती है। उत्तराखंड में दैवीय शक्ति और विकास के साथ अब धामी ने परफॉरमेंस से भी जोड़ दिया है। कहा, अटल ने उत्तराखंड की रचना की, मोदी जी इसे संवार रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शाह का स्वागत किया और उन्हें तिमूर का इत्र और ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार शॉल भेंट किया।