रुड़की बीईजी में तैनात एक जवान रविवार की शाम गंगनहर में नहाते समय लापता हो गया। पुलिस और बीईजी के जवानों ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।शाम को बीईजी में तैनात राइफलमैन शिवांशु गौड़ दो साथियों के साथ रुड़की बाजार में खरीदारी करने आए थे। यहां से तीनों मेहवड़ पुल पर आ गए। इस दौरान शिवांशु गौड़ गंगनहर के घाट पर नहाने लगे। नहाते समय शिवांशु गंगनहर के तेज बहाव में बहने लगे और कुछ दूरी पर जाकर लापता हो गए।सूचना पर कलियर पुलिस और बीईजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर गंगनहर में जवान की तलाश की। साथ ही सोमवार को भी टीम ने गंगनहर में सर्च अभियान चलाया। एसओ रविंद्र शाह ने बताया कि जवान की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
