बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन विपक्ष दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। इनमें कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड परिवर्तन दल (उपपा) के साथ ही एक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। बसपा प्रत्याशी ने नामांकन पत्र लिया था लेकिन पर्चा दाखिल नहीं किया।कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता रावल, कांग्रेस नेता सुनील भंडारी, रमेश भंडारी की मौजूदगी में रिटर्निंग कार्यालय में नामांकनपत्र दाखिल किया। उक्रांद प्रत्याशी अर्जुन देव, उपपा प्रत्याशी भगवत कोहली, सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी, निर्दलीय जगदीश चंद्र ने समर्थकों के साथ नामांकन किया। उपपा के प्रत्याशी के नामांकन के दौरान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी मौजूद थे।