उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ से तबाही मच रही है। गुरुवार को कोटद्वार में मालन नदी पर बना एक महत्वपूर्ण टूट गया। कोटद्वार भाबर का एक महत्वपूर्ण मालन पुल अचानक भरभराकर टूट गया। अब यहा आवागमन पूरी तरह से ठप है। और साथ ही भाबर क्षेत्र का कई गांवों से संपर्क टूट गया है। कुछ युवकों के नदी में बह जाने की भी सूचना है।कोटद्वार में मालन पुल बीच में से दो हिस्सों में टूटा हुआ नजर आ रहा है। पुल के टूटने से हल्दूखाता मल्ला निवासी युवक बह गया। उसके दो साथियों ने रेलिंग पकड़कर किसी तरह जान बचाई। घायल अवस्था में दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, दो अन्य युवकों के बाइक सहित पुल से गिरकर नदी में बहने की भी सूचना है।प्रशासन ने तत्काल इस टूटे पुल के रास्ते से आवाजाही को बंद कर दिया है। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की जा रही है। कोटद्वार सिगड़ी लालढांग हरिद्वार जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ग्यारह जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बारिश के बाद दुगड्डा, लैंसडौन और बैजरो की 33 सड़कों पर मलबा आने के कारण आवाजाही बाधित रही। जिससे इन मार्गों से जुड़े दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क कट गया है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश की वजह से तमाम नदियां-नाले उफान पर हैं। अत्यधिक बारिश होने की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन और भूधंसाव भी हो रहा है।