प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिन के दिल्ली दौरे के लिए देहरादून से रवाना हो गए हैं। धामी का दिल्ली का यह दौरा इसलिए अहम है क्योंकि हाल ही में यूसीसी को लेकर बनी कमिटी के अध्यक्ष ने यह बताया था कि समान नागरिक संहिता को लेकर कमिटी का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में नागरिक संहिता को बीजेपी की ओर से बड़ा मुद्दा बनाए जाने की तैयारी है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस संबंध में बयान दिया था, जिसके बाद से ऐसी चर्चाएं तेज हो गई हैं।यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए बनी विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार की रात को ही ऐलान कर दिया था कि संहिता का मसौदा तैयार कर राज्य सरकार को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसकी फाइनल रिपोर्ट समिति अगले हफ्ते तक धामी सरकार को सौंप देगी। इसके बाद यह धामी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में रखी जाएगी, जहां इसके लागू होने पर फैसला होगा। इससे पहले पुष्कर सिंह धामी दो दिन के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।माना जा रहा है कि वह यूनिफॉर्म सिविल कोड पर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर सकते हैं, ताकि इस पर आगे फैसला लिया जा सके। उत्तराखंड के सीएम धामी ने हालिया विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि सरकार में आने के बाद वह प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024