पुरोला में लव जिहाद के मामलों के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. यहां पर मुस्लिम परिवार तेजी से पलायन कर रहे हैं. गुरुवार को यहां महापंचायत होनी थी. जिसे मंजूरी न मिलने के बाद स्थगित करना पड़ा. इस मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. किसी को भी उपद्रव न करने और न फैलाने की सख्त चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा. उस शख्स पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.महापंचायत बुलाए जाने को लेकर हिंदू संगठनों को पुलिस ने बीच में ही रोक लिया. उन्हें मेन बाजार तक नहीं जाने दिया गया. बंद के आह्वान पर पुरोला में लोगों ने दुकान और पूरी मार्केट को बंद रखा. सड़कों पर गुरुवार को सन्नाटा पसरा दिखा. 19 जून तक धारा 144 लागू की गई है.वहीं, अब हिंदू संगठनों की तरह ही राज्य के मुस्लिम संगठनों ने भी 18 जून को महापंचायत बुलाए जाने का ऐलान किया है. मुस्लिम संगठनों ने यह महापंचायत देहरादून में बुलाई है. अभी तक पुलिस प्रशासन ने मुस्लिमों की महापंचायत को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
ताजा न्यूज़
February 5, 2025