उत्तराखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है। रविवार को कई इलाकों में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी देहरादून में सुबह से ही बातों का असर दिख रहा है। दिन में कई बार बादलों के गहराने और कुछ इलाकों में लोकल सिस्टम बनने के कारण छिटपुट बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में अगले सप्ताह के दौरान आसमान में बादलों का असर दिखेगा। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई भागों में रविवार को बारिश की संभावना जताई गई है। केदारनाथ में सुबह से ही हल्की बर्फबारी हो रही है। वहीं, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादलों का प्रभाव दिन बढ़ने के साथ खत्म होने और धूप गहराने से गर्मी और उमस बढ़ने की संभावना जताई गई है।