उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों ने अपना रुख आवासीय क्षेत्रों की ओर कर लिया है, जिसका आलम यह है कि रोजाना कहीं न कहीं से गुलदार की दस्तक देखने को मिल रही है। अब गुलदार आबादी वाले इलाकों में शावको को भी जन्म तक दे रही है। गुलदार के नवजात दो सबको के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में किसानों ने वन विभाग को सूचना दी।उधम सिंह नगर के ग्राम ठोठूपुरा में गेहूं के खेत में गुलदार के दो नवजात शावक मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना तत्काल वन विभाग की टीम को दी। गुलदार के शावक को देखने के लिए लोग मौके पर पहुंच रहे हैं। केलाखेड़ा के ग्राम ठोठूपुरा में गुरमीत सिंह अपने खेत में गेहूं की फसल की कटाई कर रहे था कि अचानक खेत में गुलदार के दो शावक उसे दिखाई दिए खेत में गुलदार के शावक दिखाई देने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। जहां भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। लोगों ने गुलदार के शावक होने की सूचना तत्काल वन विभाग की टीम को दी।लोगो ने बताया कि वह गेहूं की फसल की कटाई कर रहे थे कि दो गुलदार के शावक खेत में दिखाई दिए हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। वहीं, वन विभाग की टीम ने बताया कि गुलदार के शावक होने की सूचना प्राप्त हुई है और मौके पर जाकर गुलदार के शासकों को कब्जे में लिया जाएगा।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024