तरावीह की नमाज अदा करने व मस्जिद बनाने की चर्चा के बीच सोमवार देर रात भारी बवाल हो गया। भाजपा व हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच हिंदूवादी संगठन के एक कार्यकर्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट के सामने ही इमाम से धक्का-मुक्की शुरू कर दी और देखते ही देखते थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ जड़ने की सूचना के बाद विवाद काफी बढ़ गया।मारपीट की खबर वायरल होने के बाद मामला और गंभीर हो गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोतवाली का घेराव कर दिया। पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की गई और फिर लोगों की भीड़ नैनीताल हाईवे पर जाम लगाकर बैठ गई। लोगों को कोतवाली के अंदर घुसने से रोकने के लिए फोर्स ने गेट को चारों ओर से घेर लिया। बाद में पुलिस के समझाने पर किसी तरह बवाल शांत हुआ।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024