आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. लीग का पहला मुकाबला मौजूदा टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत चाहेंगी. बीते सीजन में चेन्नई का सफर बहुत निराशाजनक रहा था और टीम ने 14 में से केवल चार ही मैच जीते थे वहीं गुजरात ने 14 में से 10 मैच जीते. दोनों टीमों के बीच पिछली बार 2 मैच खेले गए थे. दोनों ही मुकाबले गुजरात ने जीते थेचेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल दिसंबर में हुए ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपए खर्च करके बेन स्टोक्स को खरीदा वहीं इस टीम ने कीवी खिलाड़ी काइल जैमिसन पर भी एक करोड़ रुपए खर्च किए. गुजरात टाइटंस ने भी इस ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा खर्च किया. उन्होंने केन विलियमसन दो करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा. इसके अलावा उन्होंने शिवम मावी पर भी छह करोड़ रुपए खर्च किए. नए खिलाड़ियों के आने से टीम के प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिलेंगेगुजरात टाइटंस के पास शुभमन गिल के तौर पर एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज है. उन्हें मैथ्यू वेड के तौर पर अच्छा साथी मिल सकता है जो कि टीम में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे. तीसरे नंबर पर अनुभवी केन विलियमसन नजर आ सकते हैं जिन्हें इसी साल टीम के साथ जोड़ा गया है. हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया पर ऑलराउंडर और फिनिश्र की जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी के लिए राशिद खान, शिवम मावी, आर साई किशोर, अल्जारी जोसफ, यश दयाल को शामिल किया जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स के पास ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे के रूप में एक मजबूत सलामी जोड़ी है. पिछले सीजन में गायकवाड़ कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन टीम उनपर भरोसा बनाए रखेगी. तीसरे नंबर मोईन अली हैं. इसके अलावा अंबाती रायडू चौथे नंबर नजर आएंगे. हाल ही टीम के ऑक्शन में टीम से जुड़े बेन स्टोक्स का भी प्लेइंग इलेवन में रहना तय है. रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ऑलराउंडर की भूमिका में दिखाई देंगे. गेंदबाजी के तौर पर दीपक चाहर, सिमरनजीत सिंह और महीश तीक्षणा टीम में होंगे.
गुजरात टाइटंस बेस्ट Playing XI: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, आर साई किशोर, अल्जारी जोसफ, यश दयाल.
चेन्नई सुपरकिंग्स की बेस्ट Playing XI: ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे, मोईन अली, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह और महीश तीक्षणा.