उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आज, 17 मार्च 2023 से शुरू हो रही हैं. एग्जाम 6 अप्रैल 2023 तक चलेगा. बोर्ड ने परीक्षा के संबंध में गाइडलाइंस भी जारी किया है, जिनका पालन सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा. इन नियमों का पालन नहीं करने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.10वीं की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी. परीक्षार्थियों को एगजाम शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र में पहुंचना होगा. वहीं देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.10वीं परीक्षा 2023 के लिए इस बार 1 लाख 32 हजार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू हो गई है और 6 अप्रैल को समाप्त होगी.
ताजा न्यूज़
December 22, 2024