उत्तराखंड के कई शहरों में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से बेरोजगारों को रोजगार की सौगात दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस रोजगार मेले को संबोधित किया. प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में धनतेरस के मौके पर इसकी इसकी शुरुआत की थी. आज चौथे रोजगार मेले का आयोजित किया जा रहा है. अब तक सवा दो लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के माध्यम से इस साल के अंत तक केंद्र सरकार के तमाम इकाइयों में कुल 10 लाख रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिक्षकों को राज्य के युवाओं को नई शिक्षा नीति के अनुसार नई सदी के लिए तैयार करना है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हर युवा को उसकी रूचि और योग्यता के अनुसार नए अवसर मिले, सभी को आगे बढ़ने का उचित माध्यम मिले. सरकारी सेवाओं में भर्तियों का यह अभियान भी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है. बीते कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने देश के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं.प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन भी राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां भी इसी प्रकार के बड़े स्तर पर रोजगार अभियान चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘मुद्रा लोन योजना’ के तहत देशभर में 38 करोड़ मुद्रा लोन दिए गए, जिससे आठ करोड़ युवाओं को पहली बार उद्यमी बनने में मदद मिली. उन्होंने कहा कि योजना के तहत 10 लाख रुपए का ऋण बिना किसी गारंटी के मिल रहा है, जिसका युवा भरपूर लाभ उठा रहे हैं.उत्तराखंड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी अब पहाड़ के काम आ रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आज जैसे-जैसे उत्तराखंड के दूर सुदूर के इलाके रोड, रेल और इंटरनेट से जुड़ रहे हैं, वैसे-वैसे पर्यटन का भी विस्तार हो रहा है. नए पर्यटन स्थल पर्यटन के मानचित्र पर आ रहे हैं. इससे उत्तराखंड के युवाओं को वहीं पर रोजगार मिल रहे हैं, जिसके लिए वो पहले बड़े शहरों का रुख करते थे. इस मेले में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को प्रधानमंत्री ने बधाई भी दी.
ताजा न्यूज़
December 22, 2024