विश्व प्रसिद्ध धान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन तय कर दी गई है. इस बार बाब के धाम 25 अप्रैल को प्रात:काल 07 बजकर 10 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. यह जानकारी केदारनाथ मंदिर के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा दी गई है. गौरतलब यह है कि कपाट खोलने की तारीख महाशिवरात्रि के दिन ली गई है. हालांकि, तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैंकेदारनाथ के ठीक एक दिन बाद बदरीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. बदरीनाथ कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे. पौराणिक अनुष्ठानों के अनुसार कपाट को विधि-विधान की पूजा के बाद की खोला जाएगा. जानकारी के अनुसार 11वें जोतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले की जाने वाली प्रथाएं 21 अप्रैल से ही प्ररंभ हो जाएंगी. वहीं, उखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होने वाली शीतकालीन डोली भी 21 तारीख को ही रवाना होगी.कोरोना के प्रकोप के बाद पिछले साल यानी 2022 में जब केदारनाथ के कपाट खुले थे तो यहां पर आने वालें श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बना गया था. 2022 में कोरोना काल की पाबंदियों के बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में तकरीबन 46 लाख तीर्थयात्रि दर्शन के लिए पहुंचे थे.
ताजा न्यूज़
December 22, 2024