UKPSC Junior Assistant Admit Card 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2023 को किया जाएगा.
परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 13 जिलों में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा. अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में इंट्री नहीं दी जाएगी. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी लेकर जाना होगा. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा गाइडलाइंस को चेक कर सकते हैं.
UKPSC Junior Assistant Admit Card 2023 How to Download
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए UKPSC Junior Assistant Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.