नैनीताल. हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) छुट्टी मनाने के लिए उत्तराखंड के नैनीताल पहुंचे हैं. बॉलीवुड एक्टर के साथ उनकी एक्ट्रेस पत्नी रत्ना पाठक शाह भी सरोवर नगरी आई हैं.नसीरुद्दीन शाह ने यहां पहुंचते ही अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा ’43 साल बाद प्यारे नैनीताल की शुद्ध हवा में सांस ले रहा हूं.’ इसके अलावा उन्होंने आज (मंगलवार) सेंट जोसेफ स्कूल के एक प्रोजेक्टर की फोटो भी अपने फैंस के साथ शेयर की, जिसने उनका जीवन बदल दिया था. हालांकि जब वह स्कूल गेट पर पहुंचे, तो गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया.बता दें कि नसीरुद्दीन शाह नैनीताल के सेंट जोसेफ स्कूल से ही पढ़े हैं. नैनीताल दौरे के दौरान उन्होंने अपने स्कूल जाकर पुराने दिनों की यादें ताजा कीं. नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि उनका नैनीताल से खासा लगाव रहा है. स्कूल के दिनों को याद कर वह काफी खुश, लेकिन भावुक भी नजर आए. उन्होंने स्कूल में रखे जिस प्रोजेक्टर की तस्वीर साझा की है, वह स्कूल में सहेज कर रखा गया है.नसीरुद्दीन शाह ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि नैनीताल के सेंट जोसेफ स्कूल में अभी भी अनोखा वेस्ट्रेक्स 14 प्रोजेक्टर संरक्षित किया हुआ है, जिसने मुझे जीवनभर के लिए फिल्मों में बदल दिया. वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल हेक्टर पिंटो ने नसीरुद्दीन शाह और उनकी पत्नी को स्कूल घुमाया. शाह ने स्कूल घूमने की तस्वीरें अपने फेसबुक पर शेयर की हैं.बता दें कि बगैर किसी पूर्व सूचना के नसीरुद्दीन शाह अचानक पत्नी के साथ नैनीताल में अपने विद्यालय सेंट जोसेफ कॉलेज पहुंचे. उन्होंने लगभग दो घंटे यहां बिताए और पुरानी यादें ताजा कीं. स्कूल गेट पर तैनात गार्ड ने उन्हें पहचान नहीं पाया. अध्यापक राकेश भट्ट ने उन्हें पहचाना, तो फौरन प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी. इसके बाद प्रिंसिपल हेक्टर पिंटो ने पूरे सम्मान के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें विद्यालय परिसर में घुमाया.नसीरुद्दीन शाह अपनी पत्नी संग अगले कुछ दिन नैनीताल में गुजारेंगे. हालांकि यह उनका निजी दौरा बताया जा रहा है. प्रशासन और पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है.
ताजा न्यूज़
December 22, 2024