भर्ती परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़क पर हुए संग्राम के नतीजतन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी। उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि नकल विरोधी कानून लाना समस्या का समाधान नहीं है। नौजवानों द्वारा सीबीआई जांच की मांग की जा रही है, उस पर सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।कई दिनों से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनरतले देहरादून में चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान गुरुवार शाम अचानक से कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया, जिस पर पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया। इस पथराव और लाठीचार्ज में कई युवा और पुलिसकर्मी घायल हुए, जिसके बाद आंदोलन की अगुवाई कर रहे बॉबी पंवार सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो गई।राजधानी की सड़कों पर लगभग सात घंटे हुए हंगामे के बाद शाम के समय मुख्यमंत्री धामी ने नकल विरोधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी। इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि केवल नकल विरोधी कानून बनाने से समस्या का समाधान नहीं होता। नौजवान सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। हम भी यह मांग कर रहे थे कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में जांच कराई जाए। परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की मांग कांग्रेस कर रही है। विपक्ष ने जब तक आवाज नहीं उठाई, तब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि इस मामले में सीएम को स्वत: ही संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए थी।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024