पूरे उत्तर भारत में दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है। पिछले कुछ दिनों में ठंड और तेज हुई है। जिसकी वजह से लोग सुबह और शाम घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। वहीं, पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में कोहरा भी पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बड़ा अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना और बहुत ही घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।पूरे उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का कहर जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी और शीतलहर के कारण अधिकतर शहरों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस ने नीचे पहुंच गया है। यही वजह है कि बीते कई दिनों से लखनऊ, सीतापुर, बिजनौर, रामपुर आदि जिलों में कोहरे ने सितम ढहा रखा है। इसके अलावा रविवार को भी उत्तर पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में घना कोहरा छाया था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में ठंड ज्यादा पड़ रही है। जिसकी वजह से बच्चों और बुजुर्गों सर्दी-जुकाम जैसे मौसमी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि लोग सुबह और शाम के वक्त ठंड से बचने के लिए आलव का सहारा ले रहे हैं। यही वजह से सुबह धूप निकलने के बाद ही सड़कों पर लोगों की भीड़ दिखाई देती है और शाम होते ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं।ठंड के कारण कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। दिल्ली, बिहार सहित कई राज्यों में स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। हालांकि, अधिकतर राज्यों में बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए छात्रों की भ्रांतियों को दूर करने के लिए स्कूलों के लिए कुछ समय के लिए जरूर खोला जा रहा है।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024