उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रुड़की के भगवानपुर में कक्षा तीन के छात्र को स्कूल मैनेजर ने इतनी बुरी तरह पीटा कि मासूम ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कॉलेज संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि 10 दिसंबर को कस्बे के रहमानिया इंटर कॉलेज में क्लास तीन के छात्र मोहम्मद अली की प्रबंधक जीशान अहमद ने बेहरमी के साथ पिटाई कर दी थी. गंभीर हालत में बच्चे को पहले तो एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.बाद में उसे सहारनपुर ले जाया गया. हालत में सुधार ना होने पर उसे पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था, यहां पर मंगलवार की रात को उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में दादा नसीम की तहरीर पर बुधवार की रात पुलिस ने प्रबंधक जीशान अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. वहीं बता दें कि छात्र की मौत से नाराज परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया था.