देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक कार के 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि रमाडी नामक स्थान के पास हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसने तलाश और बचाव अभियान चलाया।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना के समय कार में छह व्यक्ति सवार थे जिनमें से चार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी एवं उनकी पहचान बिंदुखत्ता गांव के दरपान सिंह (60), चेटानगड गांव की लाली देवी (55) और गोपुनी देवी (60) तथा भनार गांव की आनुली देवी (50) के रूप में हुई है ।पुलिस के मुताबिक, घायल चेटानगड गांव की पुष्पा देवी (32) और चार वर्षीय बालिका ज्योति को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ताजा न्यूज़
December 26, 2025
December 26, 2025

