बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। चार सरकारी विभागों में रिक्त समूह ग के 423 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को रिक्त पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर पांच अक्टूबर से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा मार्च 2022 में होने की उम्मीद है।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-तीन के 188 पद, डेयरी विकास विभाग में वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के तीन, उद्यान विभाग में औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-तीन (पर्यवेक्षक) के 181, उद्यान विकास शाखा वर्ग दो के 26 व अन्य संकायों के 20 पद के अतिरिक्त पशुपालन विभाग में चारा सहायक के पांच पद के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में अधिकतम आयु में एक वर्ष की छूट दी गई है। आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्टे्रशन (ओटीआर) भरना अनिवार्य है।