तीर्थनगरी ऋषिकेश से नजीबाबाद, मुरादाबाद रूट का सफर अब यात्री ट्रेन से कर सकेंगे। बीते तीन साल से स्थगित चल रही ऋषिकेश-चंदौसी रेल सेवा दोबारा शुरू हो गई। कोरोना संकट से पहले ऋषिकेश और चंदौसी के बीच संचालित पैसेंजर ट्रेन किन्हीं कारण से रद्द कर दी गई थी।इससे रुड़की, बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद और चंदौसी का सफर ट्रेन से करने वाले यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं। लेकिन अब ऋषिकेश-चंदौसी रेल सेवा दो दिन पहले फिर से रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगी है। स्टेशन मास्टर दीपक चंद्रा ने बताया कि चंदौसी रेल सेवा अब पैसेंजर नहीं विशेष ट्रेन बनकर चल रही है। प्रति यात्री किराए में 20 से 30 रुपये का इजाफा भी हुआ है।बताया कि सुबह विशेष ट्रेन ऋषिकेश पुराने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक में निर्धारित समय सुबह 11.40 बजे पहुंचेगी। दोपहर 12:20 बजे ऋषिकेश से मुरादाबाद, चंदौसी के लिए रवाना होगी। हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच लंबे समय बाद ट्रेनों का संचालन होने से पुराने रेलवे स्टेशन में लोकल सवारियों की चहल कदमी बढ़ गई है। अब ऋषिकेश-चंदौसी के बीच भी रेल सेवा आरंभ होने से रेलवे स्टेशन गुलजार होने लगा है।
ताजा न्यूज़
December 23, 2024