हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर रविवार सुबह तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक, ई-रिक्शा चालक और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10 बजे फेरूपुर के निकट हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग दूर जा गिरे। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही वाहनों को कब्जे में लेकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई।

