पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली क्षेत्र के किलौटा गांव में शादी की खुशियां एक झटके में गम में बदल गईं। एक भयानक दुर्घटना ने बरात की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। वाहन दुर्घटना में दूल्हे की बड़ी बहन, छह साल के भांजे, छोटी बहन के पति और देवर की मौत हो गई जबकि छोटा भाई जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। घराती और बराती ढोल-नगाड़ों और छोलिया नृत्य के साथ झूमते हुए लोहाघाट के बालातड़ी गांव को रवाना हुए। घाट के पास बरातियों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दूल्हे ने अपनी बड़ी बहन भावना चौबे, छह साल के भांजे प्रियांशु, छोटी बहन के पति प्रकाश चंद्र उनियाल और उसके देवर केवल चंद्र उनियाल को हमेशा के लिए खो दिया। इस भयानक दुर्घटना की खबर मिलते ही दूल्हे के घर में मातम पसर गया। पूरा गांव शोक में डूबा है। इस घटना से हर कोई स्तब्ध है।