रायपुर स्थित लाडपुर तिराहा के निकट एक नौजवान युवक का शव संदिग्ध हालत में जंगल के बीच में पड़ा मिला। सूचना पर रायपुर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर को रायपुर थाने को सूचना मिली कि लाडपुर तिराहा रायपुर के सामने वन विभाग की भूमि में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां करीब 20-22 वर्षीय एक युवक का शव पड़ा था, जिसके आस-पास पुलिस टीम को नशीले इंजेक्शन, स्मैक व स्मैक का सेवन करने में इस्तेमाल सिल्वर फायल पेपर बरामद हुआ। अभी तक मृत्यु के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा।

