closeup of the feet of a dead body covered with a sheet, with a blank tag tied on the big toe of his left foot, in monochrome, with a vignette added
परवल रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थाना वसंत विहार पुलिस के अनुसार, परवल रोड पितांबरपुर से स्मृति विहार के बीच अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों को काफी चोटें आईं। घटना के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलने पर थाना वसंत विहार थाने से रात्रि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पाया कि बाइक चालक अंकित गुप्ता निवासी आदर्श बिहार लेन नंबर 10 श्यामपुर प्रेमनगर अपने साथी शुभम चंद के साथ बिंदाल से अपने घर आदर्श विहार श्यामपुर जा रहे थे।थाना वसंत विहार पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अभी तक कार चालक का पता नहीं लग पाया है।

