उत्तराखंड के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नौ नवंबर को देहरादून आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।प्रधानमंत्री उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष का स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे। साथ ही राज्य की विकास यात्रा पर आधारित काफी टेबल बुक का भी अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राज्य गौरव सम्मान भी प्रदान करेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री विशेष विमान से सुबह जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरेंगे। यहां से वह हेलीकाप्टर से वन अनुसंधान परिषद (एफआरआइ) स्थित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उत्तराखंड को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। वह इस दौरान महिलाओं, युवाओं व विशिष्ट व्यक्तियों के साथ संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।प्रधानमंत्री इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के साथ ही अवलोकन भी करेंगे। कार्यक्रम में वह राज्य में उल्लेखनीय कार्यों के लिए चयनित व्यक्तियों को उत्तराखंड गौरव सम्मान से भी सम्मानित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का संबोधन भी होगा। वह तकरीबन दो घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर रहने के बाद दोपहर दो बजे तक वापस लौट जाएंगे।
