Burglar with balaclava, holding a knife in left hand, armed robbery concept. Robber threaten with a dagger, blur indoor background, closeup view.
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के खारास्रोत में एक युवक ने अपने बचपन के दोस्त की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की वजह लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। घटना से गुस्साए लोगों ने रविवार को बदरीनाथ हाईवे जाम कर हंगामा कर दिया।शाम करीब साढ़े छह बजे तक शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन किया गया। वे शराब का ठेका बंद कराने, मृतक की पत्नी को नौकरी व उचित मुआवजा देने और आरोपित को फांसी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित श्मशान घाट पर नाई का काम करता है।पुलिस के अनुसार, मूल रूप से टिहरी जिले की दोगी पट्टी के मठियाली गांव निवासी रायचंद कंडारी परिवार के साथ शीशमझाड़ी में गली नबंर-तीन में रहते हैं। उनका पुत्र अजेंद्र कंडारी (28 वर्ष) ठेके और आसपास क्षेत्र की दुकानों में पानी एवं अन्य सामान की सप्लाई करता था।
