
दूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल ने बताया कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और प्रदूषण कणों को वायुमंडल से हटाने के लिए शहर के नौ स्थलों जैसे घंटाघर, आइएसबीटी, राजपुर रोड और अन्य प्रमुख स्थलों पर ड्रोन उड़ाए जाएंगे। ड्रोन से पानी की फुहारें छोड़ी जाएंगी। जहां भी अधिक धुआं नजर आएगा, वहां नियमित रूप से ड्रोन उड़ाए जाएंगे। इसी तरह ऋषिकेश में भी ड्रोन उड़ाने के लिए चार स्थल चिह्नित किए गए हैं।ऐसे में पोखरियाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि जितना हो सके ग्रीन पटाखे ही जलाएं और समझदारी दिखाते हुए नियंत्रित संख्या में ही पटाखों से खेला जाए। हम सभी को वृद्ध व्यक्तियों, श्वास रोग से पीड़ित व्यक्तियों, बच्चों और पालतू जानवरों के बारे में भी सोचना होगा। हमारी थोड़ी सी समझदारी दून के पर्यावरण को महफूज बनाए रखने में मददगार साबित होगी।