
त्योहारों के मद्देनजर दून पुलिस की ओर से शहर से लेकर देहात तक अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया ,अतिक्रमणकारियों के 523 चालान किए वहीं 70 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला। धनतेरस व दीपावली तक पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।अभियान का उद्देश्य शहर के फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण हटाना है ताकि लोग आसानी से खरीदारी करने के लिए बाजारों में जा सके, इससे हादसे होने का भी खतरा नहीं रहेगा। अभियान का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों को अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश जारी किए। निर्देशों का पालन करते हुए थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क व फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को हटाया।