
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, त्योहारी मौसम में उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में बिक रहे मावा, पनीर, घी, दूध और मिठाइयों की गुणवत्ता पर सख्त निगरानी रखी जाए।खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने प्रदेशभर में मिलावटखोरी के खिलाफ छापामारी व चैकिंग अभियान तेज कर दिया है। मोबाइल लैब से मौके पर मावा, खोया, पनीर, मिठाई, तेल व अन्य उत्पादों की जांच की जा रही है।स्वास्थ्य सचिव व आयुक्त एफडीए डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा,मिलावट रोकने के लिए प्रदेशभर में सघन अभियान चलाया जा रहा है। राज्य के सीमावर्ती जिलों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जिससे बाहरी राज्यों से नकली व बिना मानक खाद्य सामग्री की आपूर्ति पर रोक लगाई जा सके। जांच में दोषी पाए जाने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध लाइसेंस निरस्त करने के साथ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।