
stormy weather
भारतीय मौसम विभाग देहरादून की ओर से पांच से सात अक्तूबर के बीच चमोली जिले में भारी से भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। जिसके चलते चमोली जिला प्रशासन ने जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैकिंग और निर्माण कार्यों पर दो दिन के लिए रोक लगा दी है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।एडीएम की ओर से बदरीनाथ, केदारनाथ व अलकनंदा वन प्रभाग, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन, जिला पर्यटन अधिकारी और निर्माणदायी संस्थाओं को भेजे आदेश में कहा है कि पांच से सात अक्तूबर के बीच जिले में भारी बारिश का अनुमान है। छह अक्तूबर को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसे देखते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रैकिंग की अनुमति न दी जाए। यदि पहले से किसी को ट्रैकिंग की अनुमति दी गई है तो उसे रोक दिया जाए।