आयुष्मान योजना ने सात साल पूरे कर लिए हैं। योजना में अब तक 17 लाख मरीजों को निशुल्क इलाज का लाभ मिला। इस पर सरकार ने 3300 करोड़ रुपये खर्च किए। योजना में 61 लाख से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। इसमें प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक निशुल्क उपचार की सुविधा है। केंद्र की योजना में प्रदेश के 5.97 लाख परिवार शामिल हैं।केंद्र की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने 23 लाख परिवारों के लिए अटल आयुष्मान योजना, कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना शुरू की।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान योजन व उत्तराखंड राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना में अब तक 61 लाख से अधिक कार्ड बन चुके हैं। प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत कुल 396 अस्पताल सूचीबद्ध हैं। जिसमें 201 सरकारी व 195 निजी अस्पताल शामिल हैं। राज्य से बाहर 31 हजार से अधिक अस्पताल आयुष्मान योजना के सूचीबद्ध हैं।
