
मसूरी-दून मार्ग हल्के वाहनों के लिए खोला गया है, लेकिन मसूरी-देहरादून मार्ग शाम सात बजे से लेकर सुबह छह बजे तक वाहनों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान आकस्मिक सेवाओं जैसे एंबुलेंस, 108 सेवा को छूट रहेगी।लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन के कारण मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने रात्रि में मसूरी-दून मार्ग में वाहनों का प्रवेश बंद किया है। शहर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही के लिए खतरनाक बना हुआ है।