एअर इंडिया एक्सप्रेस ने देहरादून से बंगलूरू के लिए सीधी हवाई उड़ान शुरू कर दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई सेवा का फ्लैग ऑफ किया। सीएम ने कहा कि हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार से पर्यटन व रोजगार को नया आयाम मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगलूरू के बीच सीधी हवाई सेवा उत्तराखंड के युवाओं, उद्यमियों, आईटी छात्रों व पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधाजनक साबित होगी। प्रदेश सरकार ने बीते वर्षों में हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए नीति स्तर से लेकर अधोसंरचना तक कई बड़े फैसले लिए हैं। आज प्रदेश में पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर, नैनीसैनी एयरपोर्ट को सक्रिय किया जा रहा है। वहीं, देहरादून एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य तेजी से चल रहा है, जो कुमाऊं क्षेत्र के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम होगा।
