
देहरादून में आंशिक बादल छाने से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। इस दौरान तापमान सामान्य से अधिक बना रहने की आशंका है। आगामी 23 अगस्त से दून में भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं।मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। हालांकि, आगामी 23 अगस्त से मानसून की सक्रियता फिर बढ़ने के आसार हैं। जिससे प्रदेशभर में भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं।