
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बृहस्पतिवार को आईटी पार्क स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर धराली आपदा से जुड़े राहत, बचाव कार्यों एवं प्रभावितों के पुर्नवास के लिए हो रहे प्रयासों की समीक्षा की।राज्यपाल ने ग्राउंड जीरो पर कार्यरत सभी बलों, अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि यह सामूहिक उत्तरदायित्व और टीम भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संकट में आगे आकर इस स्थिति का कुशल नेतृत्व किया, जो आपदा के समय एक आदर्श नेतृत्व की मिसाल है।राज्यपाल ने इस कठिन समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राज्य को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा का प्रभावी सामना करने के लिए त्वरित निर्णय आवश्यक होते हैं। उन्होंने आपदा में किए गए राहत एवं बचाव कार्यों का डॉक्यूमेंटेशन और विश्लेषण के निर्देश दिए, ताकि भविष्य के लिए रोडमैप तैयार हो सके। राज्यपाल ने यह भी कहा कि मानसून अभी जारी है। आगे कई प्रकार की चुनौतियां आ सकती हैं। इसलिए सभी संबंधित एजेंसियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहना होगा।