देहरादून से ट्रेन के माध्यम से पूर्वांचल व मध्यप्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। एक मार्च से उज्जैनी एक्सप्रेस और दो मार्च से जनता एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने जा रहा है। यह दोनों ट्रेन दिसंबर से रद चल रही है। जिस कारण देहरादून से पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मार्च की शुरुआत से होगा ट्रेन का संचालन
रेलवे ने दिसंबर में कोहरे के कारण कुछ ट्रेन को रद कर दिया था, जबकि कुछ ट्रेन के संचालन के दिन कम कर दिए थे। अब मार्च की शुरुआत से ट्रेन का संचालन पटरी पर लौटने जा रहा हैं। देहरादून और उज्जैन के बीच चलने वाली देहरादून-उज्जैनी एक्सप्रेस एक मार्च से चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार व बुधवार को देहरादून से रवाना होती है। इसके अलावा देहरादून से वाराणसी के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस भी कोहरे के चलते रद चल रही थी। इस ट्रेन का संचालन भी दो मार्च से होगा।
देहरादून से हावड़ा के बीच चलने वाली 12370 देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चल रही थी। तीन मार्च से यह ट्रेन अब सप्ताह में पांच दिन चलेगी। यह देहरादून से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को चलेगी। इसके अलावा 12328 देहरादून-हावड़ा सप्ताह में एक दिन चल रही थी, अब यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह देहरादून से बुधवार और शनिवार को रवाना होगी।