ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते संविदा में काम करने वाले एक लाइनमैन की जान चली गई। खंभा सीमेंट का और जर्जर था, जो अचानक बीच से टूट गया। लाइनमैन इससे जमीन पर गिर गया। गंभीर हालत में उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी संजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल से सूचना मिली कि सिर पर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हो गई। तत्काल पुलिस टीम अस्पताल भेजकर जांच करवाई गई।छानबीन में पता चला कि सोनू ऊर्जा निगम में संविदा में लाइनमैन था। गुरुवार दोपहर को वह नवादा में अपने अन्य साथियों के साथ सीमेंट के बिजली के खंबे पर तार डाल रहा था। खंभा जर्जर था, जो कि टूट गया और लाइनमैन सोनू नीचे गिर गया। घटना में सोनू के सिर पर गंभीर चोट आ गई, जिसे उपचार के लिए उसे अन्य साथियों ने कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्वजन पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए ले गए हैं। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
ताजा न्यूज़
December 25, 2025

