Judge’s gavel, Themis sculpture and collection of legal books on the brown background.
प्रदेश में अब नागरिक विवाह करने के एक वर्ष के भीतर इसका अनिवार्य पंजीकरण करा सकेंगे। सरकार ने आमजन के सामने आ रही परेशानियों को देखते हुए इसकी समय सीमा छह माह से बढ़ाकर एक वर्ष कर दी है। वहीं, समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद विवाह पंजीकरण को लेकर आमजन में उत्साह नजर आ रहा है।संहिता लागू होने के बाद अब तक 3,04,360 विवाह पंजीकृत हो चुके हैं। औसतन एक दिन में 1634 विवाह पंजीकृत हो रहे हैं। पोर्टल पर अब तक 42 जोड़ों ने लिव इन में रहने के लिए पंजीकरण कराया है। 239 विवाह-विच्छेद के आवेदन आए हैं तो 1750 पंजीकरण उत्तराधिकार के हुए हैं।समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद अब आमजन इसमें लगातार विवाह पंजीकरण करा रहे हैं। इसके साथ ही सरकार ने आमजन की सहूलियत के लिए विवाह करने के बाद पंजीकरण कराने की समय सीमा छह माह से बढ़ाकर एक वर्ष कर दी है।

