
Sunlit tree canopy in tropical jungle
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। इसके बाद पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। 17 अप्रैल के बाद प्रदेशभर में वर्षा-ओलावृष्टि हो सकती है।रविवार को देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही धूप खिली रही। दोपहर में मौसम शुष्क होने के कारण तापमान फिर 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। जिससे तपिश महसूस की गई, लेकिन सुबह-शाम हवा चलने से मौसम सुहावना बना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारे में वृद्धि हुई है, लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है।पिछले तीन दिन हुई वर्षा-ओलावृष्टि के कारण भीषण गर्मी से राहत है। जबकि, पूर्व में मैदानी क्षेत्रों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, जो कि अब 33 डिग्री के आसपास फिर पहुंच गया है।