
प्री-पेड मीटर के विरुद्ध कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।प्रदेश स्तर पर इस मुद्दे को लेकर व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। विधायक बेहड़ ने को अपने रुद्रपुर आवास में खटीमा के विधायक भुवन चंद्र कापड़ी और जसपुर के विधायक आदेश चौहान के साथ प्रेसवार्ता की। बेहड़ ने कहा कि ऊर्जा निगम पहले स्मार्ट मीटर लगा रहा। फिर इसी को प्री-पेड मीटर में तब्दील कर देगा। मुख्यमंत्री व नगर निगम के प्रतिनिधि ने निकाय चुनाव में कहा था कि प्री-पेड मीटर नहीं लगेगा। जबकि सच्चाई है कि मलिन बस्तियों में यह जबरन लगाया जा रहा है। इसके विरोध में 17 को किच्छा और 18 फरवरी को रुद्रपुर में प्री-पेड मीटर की शवयात्रा निकाली जाएगी। 19 फरवरी को विधानसभा सत्र में स्मार्ट मीटर लेकर जाएंगे ,बेहड़ ने कहा कि प्रीपेड मीटर न लगाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की धमकी दी जा रही है। कहा कि प्री-पेड मीटर का विरोध किच्छा से प्रारंभ किया था और संघर्ष भी यहीं से शुरू करेंगे।गरीब आदमी का मोबाइल खराब हो गया तो कैसे पता चलेगा कि मीटर का रीचार्ज खत्म हो गया है। ऐसे में वे लोग अंधेरे में जीवन गुजर बसर करने को मजबूर होंगे। उत्तर प्रदेश में निजी नलकूप लगाने वाले किसानों को बिजली मुफ्त में दी जाती है, जबकि ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में यह महंगी दी जा रही है।