
हरिद्वार आने वाली ट्रेनें हर्रावाला तक आएंगी। इससे दूनवासियों को रेल यातायात के अधिक विकल्प मिलेंगे इसके लिए शहर से सटे हर्रावाला रेलवे स्टेशन में 24 कोच की ट्रेन लाने को निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं।ऊंचाई पर और स्थान कम होने के कारण दून रेलवे स्टेशन में 24 कोच की ट्रेन आ नहीं सकती। इस कारण रेलवे ट्रेनों में कोच भी नहीं बढ़ा पा रहा। वर्तमान में देहरादून तक 16 कोच की ट्रेन आती है। ऐसे में उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल हर्रावाला रेलवे स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित कर रहा है।देहरादून रेलवे स्टेशन से रोजाना 15,000 से अधिक यात्री आवागमन करते हैं। यहां से प्रतिदिन 15 ट्रेन दिल्ली, अमृतसर, हावड़ा, प्रयागराज, लखनऊ, कोटा समेत विभिन्न शहरों के लिए आवागमन करती हैं। ट्रेनों की संख्या कम होने से कई बार यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती और उन्हें हरिद्वार से ट्रेन पकड़नी पड़ती है।इन दिनों यहां अमृत स्टेशन योजना के तहत 16 करोड़ रुपये से नया भवन और प्लेटफार्म चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके बाद ट्रैक बढ़ाए जाएंगे और ट्रेन की धुलाई के लिए वाशिंग लाइन का निर्माण भी होगा।