उत्तराखंड के बागेश्वर में सरयू नदी के तट पर चल रहे उत्तरायणी मेले में रामपुर से आए मुस्लिम समुदाय के दो युवकों को थूक लगाकर रोटी बनाते हुए पकड़ा । वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन भड़क गए और मेलास्थल पर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। पुलिस ने बवाल की आशंका पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले वीडियो को सत्यापित कराया और पुष्टि होने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो बागेश्वर उत्तरायणी का होने के बाद रात में ही पुलिस टीम से सत्यापन कराया गया तो मामला सही निकला।एसपी चंद्रशेखर घाेड़के ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी। बागेश्वर का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनका नाम आमिर पुत्र शौकत अली और फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बदली जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) है। इनके विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। साथ ही स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
ताजा न्यूज़
February 5, 2025