सरकार की आयुष्मान योजना से बिगड़ने लगा बजट, वित्त विभाग ने पुनर्विचार करने का सीएम से किया आग्रह ,उत्तराखंड सरकार ने राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए पांच लाख रुपये तक के उपचार के लिए अटल आयुष्मान योजना एक दशक पूर्व शुरू की थी।योजना में बजट सौ करोड़ रुपये रखा गया था। समय के साथ आयुष्मान कार्डों की संख्या करीब एक करोड़ होने के कारण योजना में अगले वित्तीय वर्ष में लगभग 1200 करोड़ की आवश्यकता पड़ेगी। इस वर्ष भी योजना में करीब 600 करोड़ का व्यय हो चुका है। बढ़ते खर्च के चलते सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं। ऐसे में सरकार बड़े स्तर पर प्रचार करेगी कि समर्थ व्यक्ति योजना का लाभ न ले।स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार आयुष्मान योजना के तहत सभी को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है। बढ़ते बजट के कारण सरकार अब उन लोगों से अपील करेगी, जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं और इलाज का खर्च स्वयं उठा सकते हैं, वह इस योजना का लाभ न लें।
ताजा न्यूज़
February 5, 2025