केदारनाथ उपचुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं और भाजपा की आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को हराकर जीत हासिल की है। भाजपा ने 5623 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23814 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18191 मत प्राप्त हुए हैं। भाजपा ने 5623 वोटों से जीत दर्ज की है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि केदारनाथ उपचुनाव हार की पार्टी समीक्षा करेगी। कांग्रेस ने यह चुनाव संगठित होकर लड़ा था। इस बार पार्टी ने मजबूत प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा था। हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के मनोज रावत की हार उत्त्तराखंड के सरोकारों की हार है।बीजेपी ने पैसा, शराब, पुलिस जिहाद के बल पर चुनाव जीता। बीजेपी की देश बाटने और प्रदेश को हाशिये में डालने वाली नीति के विरुद्ध अलगे एक वर्ष तक उत्तराखंड के गांव-गांव तक पद यात्रा निकलेंगे।
