देहरादून में बीते दिनों हुए भीषण हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में थी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। चालक ने पकड़े जाने के बाद पुलिस को उस रात की कहानी बताई।कौलागढ़ जाते हुए मैं चौराहा लगभग पार कर चुका था। तभी कंटेनर में जोर का झटका लगाऔर मैं गाड़ी स्टार्ट छोड़ नीचे उतर गया। पीछे देखा तो लाशें बिखरी हुई थीं, इनोवा का एक हिस्सा मेरी गाड़ी से चिपका हुआ था। दूर पेड़ के पास इन्नोवा बिल्कुल खत्म पड़ी थी।
बड़ी गाड़ी मेरी थी मैं ही फसूंगा यह सोचकर घबरा गया था साहब और नंबर प्लेट उखाड़कर वहां से भाग गया। हादसे के बाद के इस वाकये को चालक ने पुलिस के सामने बताया। फिलहाल पुलिस उससे और भी पूछताछ कर रही है। उस रात घटनास्थल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने चालक को एफआरआई की ओर भागते हुए भी देखा था। ऐसे में पुलिस उसकी मैन्युअली तलाश कर रही थी। चालक का नाम पता मिलने पर उसके घर दबिश दी गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। नंबर बंद था तो लोकेशन का भी पता नहीं चल पा रहा था। कंटेनर की हालत बेहद खराब है। आगे के शीशे टूटे हुए हैं। न इंडीगेटर है न रिफ्लेक्टर। इससे साफ है कि यह फिट तो बिल्कुल नहीं है। ऐसी हालत में फिटनेस सर्टिफिकेट बन भी नहीं सकता। ऐसे में सवाल अब भी कायम है कि इस हालत में यह कंटेनर शहर की सड़कों पर कैसे दौड़ रहा था।
